शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Shweta Kwatra, Kahani Ghar Ghar Ki, VDO Interview
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (14:15 IST)

श्वेता क्वात्रा को एक्टिंग से ज्यादा मजा पढ़ाई में आ रहा है

श्वेता क्वात्रा को एक्टिंग से ज्यादा मजा पढ़ाई में आ रहा है - Shweta Kwatra, Kahani Ghar Ghar Ki, VDO Interview
श्वेता क्वात्रा को लोग अभी भूले नहीं हैं। 'कहानी घर घर की' में पल्लवी का निभाया गया किरदार लोगों की यादों में अभी भी ताजा है। श्वेता इन दिनों टीवी पर कम ही नजर आती हैं। उन्होंने यह कह कर फैंस का दिल तोड़ दिया है कि वे अब अभिनय की दुनिया में वापसी नहीं करना चाहती हैं। श्वेता इन दिनों पढ़ाई कर रही है। इसके अलावा भी उन्होंने कई जानकारियां इस वीडियो इंटरव्यू में दी है। 
 
ये भी पढ़ें
क्या 'रामचंद किशनचंद' होगी सुभाष घई की हिट फिल्म 'राम लखन' का सीक्वल? माधुरी दीक्षित आएंगी नजर