शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ishaan khatter learing tamil for film phone bhoot
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (12:45 IST)

फिल्म 'फोन भूत' के लिए ईशान खट्टर सीख रहे यह भाषा, बोले- अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना चाहता हूं

फिल्म 'फोन भूत' के लिए ईशान खट्टर सीख रहे यह भाषा, बोले- अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना चाहता हूं - ishaan khatter learing tamil for film phone bhoot
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर आगामी फिू्म 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। ईशान खट्टर इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए तमिल बोलना सीख रहे हैं।

 
ईशान ने कहा, मैं डिक्शन सबक ले रहा हूं और नई भाषा (तमिल) सीखना मेरे लिए वास्तव में रोमांचक है। मैं इस प्रक्रिया का आनंद ले रहा हूं और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना चाहता हूं।
 
ईशान अभिनेता गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ सह-कलाकार हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित फिल्म फोन भूत को रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखा है।
 
बता दें कि ईशान खट्टर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इन दिनों ईशान के पास 'फोन भूत' के अलावा राजा कृष्ण मेनन की फिल्म पिप्पा भी है। फोन भूत के रैप करने के बाद वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में यह एक्टर निभाएगा विलेन का किरदार