शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pregnant kareena kapoor dancing with huge baby bump video viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (11:49 IST)

प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में जमकर एंजॉय कर रहीं करीना कपूर, डांस वीडियो वायरल

प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में जमकर एंजॉय कर रहीं करीना कपूर, डांस वीडियो वायरल - pregnant kareena kapoor dancing with huge baby bump video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपने काम पर भी उतना ही ध्यान दे रही हैं। कभी करीना किसी ब्रांड को एंडोर्स करती दिखती हैं तो कभी वह अपने रेडियो शोज में व्यस्त रहती हैं।

 
इसी बीच इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं। करीना इस वीडियो में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर का फूल स्लीव टॉप और स्कर्ट कैरी कर रखा है।
 
वह अपनी स्कर्ट को हाथ में पकड़ मुस्कराते हुए डांस कर रही हैं। करीना का यह वीडियो किसी प्रमोशन का शूट है। करीना बीते कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं और उनके बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी लगातार शूट कर रही हैं। दूसरी तरफ करीना अपने परिवार के साथ भी काफी वक्त बिता रही हैं।
 
वहीं बीते दिनों करीना अपने नए घर में शिफ्ट हुई थीं। उनका ये घर पहले घर के मुकाबले काफी बड़ा है। उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की थी। नए घर के बारे में बताते हुए करीना ने कहा था कि उन्हें अपने पुराने घर से बेहद लगाव है लेकिन दूसरे बच्चे के आगमन से पहले उनकी कई नई जरूरतें थीं जिसके मुताबिक उन्हें घर को नए सिरे से सजाना पड़ा।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राखी सावंत की हरकतों से परेशान हुए अभिनव शुक्ला, बोले- घर जाना चाहता हूं