• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 rakhi sawant tries to pull abhinav shukla pants down promo video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (18:59 IST)

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने फिर पार की सारी हदें, खींचा अभिनव शुक्ला का पजामा

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने फिर पार की सारी हदें, खींचा अभिनव शुक्ला का पजामा - bigg boss 14 rakhi sawant tries to pull abhinav shukla pants down promo video viral
'बिग बॉस 14' के घर में राखी सावंत का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से राखी सावंत अभिनव शुक्ला के प्यार में कई हदें पार करती दिख रही हैं। हाल ही एक एपिसोड में वह अपने पूरे शरीर पर लाल रंग से 'आई लव अभिनव' लिखवाकर पूरे घर में घूमते हुए नजर आईं। इसके बाद वह अपने जूली मोड में चली गईं और अभिनव के अंडरवियर को कैंची से काट दिया।

 
अब राखी सावंत इन सभी हदों से भी आगें निकल गई हैं। बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में दिख रहा है कि राखी सावंत अभिनव का पजामा खींच रही हैं। अभिनव अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन राखी रुकने का नाम नहीं ले रहीं, ये देख रुबीना भड़क जाती हैं।
 
वीडियो में रुबीना कहती सुनाई दे रही हैं, अपनी हद क्रास मत करो तुम। मेरे पति की इज्जत नहीं कर सकती तो दूर रहो। अब रुबीना तो काफी कुछ सुनाती हैं, लेकिन राखी टस से मस होती नहीं दिख रहीं।
 
राखी रुबीना से कहती सुनाई दे रही हैं, हसबैंड तो ये घर पर होगा। यहां पर मेरे लिए सिर्फ कंटेस्टेंट है। तुम मुझे नहीं रोक सकती हो। राखी का ये कहना रुबीना के गुस्से को भड़काने वाला साबित हुआ।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक साड़ी में निया शर्मा ने ढाया कहर, हॉट तस्वीरें वायरल