शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash refused multi crore offer of paan masala brand endorsement
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (11:51 IST)

'केजीएफ' स्टार ने पान मसाला का एड करने से किया मना, ठुकराई करोडों की डील

'केजीएफ' स्टार ने पान मसाला का एड करने से किया मना, ठुकराई करोडों की डील | yash refused multi crore offer of paan masala brand endorsement
इन दिनों बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पान मसाला के विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं। इन विज्ञापनों में काम करने के लिए उन्हें मोटी रकम मिल रही हैं। लेकिन इसकी वजह से इन स्टार्स को जमकर आलोचना का सामना भी करना पड़ा रहा है। अब खबर आ रही है कि एक पान मसाला ब्रांड ने केजीएफ स्टार यश को अप्रोच किया है।

 
खबरों के अनुसार यश ने पान मसाला एड करने से मना कर दिया है। यश को पान मसाला ब्रांड ने एक एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने बिना देर किए तुरंत इस एड को ठुकरा दिया। यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी एक्सीड एंटरटेनमेंट ने इस न्यूज को कंफर्म किया है।
 
एक्सीड एंटरटेनमेंट के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया, पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है। इसका प्रभाव जानलेवा हो सकता है। वास्तव में यश द्वारा लिया गए ये एक हीरोइक फैसला है, जिन्होंने फैंस और अपने फॉलोअर्स के हित में बेहद ही लुभावनी डील को करने से मना किया।
 
उन्होंने कहा, 'अपनी पैन इंडिया अपील को देखते हुए हम इस अवसर का इस्तेमाल अपने फैंस और फॉलोअर्स को सही मैसेज देते हुए करना चाहते हैं। अपना समय और मेहनत उन ब्रांड्स पर खर्च करना चाहते हैं जिनके पास विवेक है, जो लंबा गेम खेलना चाहते हैं, समान विचारधारा वाले हैं, जैसे कि यश खुद हैं।
 
साउथ स्टार यश के इस फैसले से उनके फैंस काफी खुश है। इससे पहले पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने भी तंबाकू ब्रांड के साथ जुड़ने से मना किया था। वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला ब्रांड के साथ जुड़ रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
दो पंखे देना ladies और gents. : मस्त मजेदार चुटकुला