मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. with help of sonu sood woman tumor tough operation done in aiims rishikesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (13:47 IST)

सोनू सूद ने फिर जीता दिल, ट्यूमर से पीड़ित लड़की का कराया ऑपरेशन

सोनू सूद ने फिर जीता दिल, ट्यूमर से पीड़ित लड़की का कराया ऑपरेशन - with help of sonu sood woman tumor tough operation done in aiims rishikesh
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद सोनू सूद ने मदद का सिलसिला अबतक जारी रखा है। इस बार वह बिहार के आरा की रहने वाली एक लड़की दिव्या की मदद के लिए आगे आए हैं।

 
दिव्या पैंक्रियास के ट्यूमर से पीड़ित हैं। दिव्या की बहन नेहा ने सोशल मीडिया पर अभिनेता को टैग किया था और उन्हें अपनी बहन की बीमारी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि उनकी बहन की तबियत खराब है और उन्हें सर्जरी की सख्त जरूरत है। लॉकडाउन की वजह से उनकी बहन का तय तारीख पर दिल्ली एम्स में इलाज नहीं हो सका।
उन्होंने सोनू सूद से अनुरोध किया था कि वह एम्स में उनकी बहन की सर्जरी की व्यवस्था में मदद कर दें। इसके अलावा वह कुछ नहीं चाहते।
 
नेहा के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'आपकी बहन मेरी बहन है। एक अस्पताल में व्यवस्था कर दी गई है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना अब मेरी जिम्मेदारी है।' सोनू सूद की पहल पर, एम्स ऋषिकेश में दिव्या का सफलतापूर्वक इलाज हुआ। सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 
 
बता दें ‍कि सफल सर्जरी करने वाली टीम में वैस्कुलर सर्जरी के डॉ. मधुर उनियाल, शल्य चिकित्सा के डॉ. अभिषेक अग्रवाल और एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. वाईएस पयाल, डॉ. अजीत कुमार शामिल थे। डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि महिला का यह ऑपरेशन बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। महिला के ट्यूमर का ऑपरेशन बीती 11 सितंबर को किया गया, जबकि 20 सितंबर को महिला को छुट्टी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें
क्या ड्रग्स केस में फंसी टैलेंट कंपनी में है सलमान खान की हिस्सेदारी? एक्टर की लीगल टीम ने दी सफाई