सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Cricketer Ravi Shastri was engaged to actress Amrita Singh; know what when wrong
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (09:57 IST)

अमृता सिंह और रवि शास्त्री कर चुके थे सगाई, फिर क्यों खत्म हो गया रिश्ता

अमृता सिंह और रवि शास्त्री कर चुके थे सगाई, फिर क्यों खत्म हो गया रिश्ता - Cricketer Ravi Shastri was engaged to actress Amrita Singh; know what when wrong
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है। भारतीय क्रिकेटर्स बॉलीवुड हसीनाओं की अदा पर क्लीन बोल्ड होते आए हैं। मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर की आइकॉनिक जोड़ी से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की जोड़ी तक, एक्ट्रेस-क्रिकेटर की लव स्टोरीज हर दौर में सुर्खियां बटोरती आई हैं। ऐसी ही एक लव स्टोरी है रवि शास्त्री और अमृता सिंह की।



80 के दशक में क्रिकेट टीम का पोस्टर ब्वॉय कहे जाने वाले रवि शास्त्री पर लाखों लड़कियां जान छिड़कती थीं। उस दौरान रवि शास्त्री और अमृता सिंह का अफेयर खूब सुर्खियों में रहा। अमृता खुलेआम उन्हें स्टेडियम में चियर भी करती थीं। दोनों एक मैगजीन के कवर पर भी साथ नजर आए थे।



इंडिया टुडे के मुताबिक इसी फोटोग्राफ के जरिए दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। इसके बाद साल 1986 में दोनों ने सगाई कर ली थी। हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी लंबे वक्त तक नहीं चली।



एक रिपोर्ट के मुताबिक, रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं कभी भी एक्ट्रेस वाइफ नहीं चाहता हूं। मेरा मानना है कि मेरी पत्नी की पहली प्राथमिकता घर होनी चाहिए।’ इसपर जवाब देते हुए अमृता ने तुरंत कहा था, ‘इस वक्त तो मैं भी अपने करियर की वजह से इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ा सकती, मगर मुझे यकीन है कि कुछ साल बाद मैं फुल टाइम मदर और वाइफ बन जाऊंगी।’ इसके बाद साल 1990 में रवि शास्त्री ने रितु से शादी कर ली। जबकि, 1991 में अमृता सिंह ने एक्टर सैफ अली खान से शादी रचा ली।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली Top 10 मूवीज़