रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday amrita singh used to get nervous infront of mother in law sharmila tagore

अमृता सिंह का सास शर्मिला टैगोर से ऐसा था ‍रिश्ता, सैफ अली खान से करती थीं यह रिक्वेस्ट

happy birthday amrita singh used to get nervous infront of mother in law sharmila tagore - happy birthday amrita singh used to get nervous infront of mother in law sharmila tagore
amrita singh birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह 9 फरवरी को अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अमृता ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अमृता का जन्म 1958 में पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी।

अमृता अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। अमृता सिंह ने साल 1991 में अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी रचाई थी। शादी के कुछ सालों तो सब ठीक रहा लेकिन फिर इस रिश्ते में दरार पड़ने लगी। साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने अपनी सास शर्मिला टैगोर को लेकर बात की थी। अमृता ने बताया था कि उनके साथ सास शर्मिला टैगोर का बर्ताव कितना कड़वा था। उन्होंने बताया था कि वह सैफ से हमेशा कहती थीं कि उन्हें वह सास शर्मिला के साथ एक कमरे में अकेला ना छोड़ा करें, क्योंकि यह एक्सपीरियंस उन्हें जबरदस्त तनाव देता था।
 
कहा जाता है कि अमृता का उम्र में बड़ा होना और सैफ का रिलेशनशिप और शादी के बारे में परिवार को पहले से सूचना न देना, शर्मिला को रास नहीं आया था। वह अमृता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकीं।
 
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं जबकि सैफ 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे। 'बेखुदी' फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे। राहुल रवैल अमृता सिंह के करीबी दोस्त थे। इसलिए वह चाहते थे कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अमृता का फोटोशूट हो।
 
इस फोटोशूट के बाद सैफ के दिल में अमृता के लिए एक खास जगह बन गई थी। धीरे-धीरे दोनों में करीब आए और शादी का फैसला कर लिया। खास बात है कि शादी का फैसला लेते हुए अमृता ने अपने करियर के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। मगर शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब मुश्किल वक्त में राहुल रॉय की मदद के लिए आगे आए थे सलमान खान, चुकाया था अस्पताल का बिल