रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. T Series acquires music rights for the film Kannappa
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (15:43 IST)

टी-सीरीज ने फिल्म कन्नप्पा के लिए हासिल किए म्यूजिक राइट्स

Kannappa movie
विष्णु मांचू अभिनीत बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' ने हाल ही में टी सीरीज के साथ संगीत सहयोग हासिल किया है। टी-सीरीज ने आधिकारिक तौर पर फिल्म कन्नप्पा के संगीत अधिकार हासिल कर लिए हैं, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।
 
प्रशंसकों को खबर देते हुए, फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा साझा की, जिससे दर्शकों के बीच उत्साह और प्रत्याशा पैदा हुई। 
 
मोहन बाबू निर्मित और मुकेश कुमार सिंह निर्देशित, कन्नप्पा भगवान शिव के समर्पित भक्त भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा से प्रेरित फिल्म है। विष्णु मांचू की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल के साथ-साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं।
 
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी 'कन्नप्पा' को मांचू के बैनर एवीए एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के तहत बनाया गया है, जिसमें प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मधु और मुकेश ऋषि सहित कई नाम हैं। यह फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी का बोल्ड बॉस लेडी लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर