• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jitendra Kumar was seen in a special appearance in Rajshri Productions' web series Bada Naam Karenge
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (13:18 IST)

राजश्री प्रोडक्शंस के साथ जितेन्द्र कुमार ने की पहली साझेदारी, बड़ा नाम करेंगे में स्‍पेशल अपीयरेंस में आए नजर

राजश्री प्रोडक्शंस के साथ जितेन्द्र कुमार ने की पहली साझेदारी, बड़ा नाम करेंगे में स्‍पेशल अपीयरेंस में आए नजर - Jitendra Kumar was seen in a special appearance in Rajshri Productions' web series Bada Naam Karenge
राजश्री प्रोडक्शन ने वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। सूरज बड़जात्या की इस सीरीज में अभिनेता जितेन्द्र कुमार, उर्फ जीतू भईया भी स्‍पेशल अपीयरेंस में नजर आए। जितेन्द्र कुमार की यह राजश्री प्रोडक्शंस के साथ पहली साझेदारी है। 
 
इस प्रोजेक्ट में वह निर्देशक पलाश वासवानी के साथ फिर से जुड़े हैं, जिनके साथ उनका एक लंबे समय से क्रिएटिव रिश्ता रहा है। दोनों पहले भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर चुके हैं और अब इस साझेदारी के जरिए वह राजश्री प्रोडक्शंस के साथ एक नई दिशा में कदम रख रहे हैं।
 
जितेंद्र कुमार ने कहा, 'बड़ा नाम करेंगे' का हिस्‍सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं राजश्री प्रोडक्शंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया। पलाश वासवानी के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है। हम दोनों एक-दूसरे को इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से जानते हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

उन्होंने कहा, इस बार राजश्री प्रोडक्शंस के लिए उनके साथ काम करके ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हों। मुझे उम्मीद है कि यह शो दर्शकों को प्रेम की सच्‍ची गहराई से रूबरू कराएगा और उन्‍हें अपनेपन और नजदीकी का अहसास कराएगा।
 
निर्देशक पलाश वासवानी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, बड़ा नाम करेंगे में जितेन्द्र का कैमियो हमारे दर्शकों के लिए एक शानदार सरप्राइज है। हमने पहले साथ में बहुत अच्छा काम किया है, और इस प्रोजेक्ट में उनका साथ होना भी उतना ही फायदेमंद रहा। उनकी एनर्जी, प्रतिष्‍ठा और प्रतिभा निश्चित रूप से कहानी को एक नई दिशा देंगे।
 
'बड़ा नाम करेंगे' एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है, जिसका प्रीमियर सोनी लिव पर हो रहा है। इस सीरीज़ में कई प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख किरदार निभा रहे हैं, जिनमें ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्‍कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सैयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियाम्वदा कांत, ओम दुबे, भावेश बबानी और अन्य शामिल हैं।