• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhabiji Ghar Par Hain won the Best Comedy Show title at the Iconic Gold Awards
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (14:37 IST)

भाबीजी घर पर हैं ने जीता आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी शो का खिताब

भाबीजी घर पर हैं ने जीता आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी शो का खिताब - Bhabiji Ghar Par Hain won the Best Comedy Show title at the Iconic Gold Awards
संजय और बिनैफर कोहली, जिन्हें कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है, ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे इस शैली में बेजोड़ हैं। उनके लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’, जिसे एडिट II प्रोडक्शंस के तहत निर्मित किया गया है, ने प्रतिष्ठित आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी शो का खिताब अपने नाम किया है।
 
इस भव्य समारोह में शो के मुख्य कलाकार आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर और विदिशा श्रीवास्तव शामिल हुए और इस गौरवपूर्ण क्षण को पूरी टीम के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए, शो के निर्माताओं ने दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने हमेशा ‘भाबीजी घर पर हैं’ को ढेर सारा प्यार और समर्थन दिया। उन्होंने &TV, एडिट II टीम, कलाकारों, लेखकों, निर्देशक और पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया।
 
कॉमेडी की दुनिया में अग्रणी संजय और बिनैफर कोहली पहले भी ‘FIR’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे हिट शो देकर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें "किंग ऑफ कॉमेडी" कहा जाता है। उनके द्वारा बनाए गए हल्के-फुल्के, मनोरंजक शो लगातार पूरे देश में दर्शकों के दिल जीत रहे हैं।
 
‘भाबीजी घर पर हैं’ भारतीय टेलीविजन के सबसे पसंदीदा सिटकॉम्स में से एक है। यह शो दो पड़ोसी दंपत्तियों तिवारी-मिश्रा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक-दूसरे की पत्नियों को इंप्रेस करने के मजेदार प्रयास करते रहते हैं। शो के चटपटे डायलॉग्स, अनोखे किरदार और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने इसे हर घर का फेवरेट बना दिया है।
 
विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख), मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर), अनिता भाभी (विदिशा श्रीवास्तव) और अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) के किरदारों ने वर्षों से दर्शकों को हंसी के ठहाकों से भर दिया है। आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमेडी शो का अवॉर्ड जीतना इस शो की शानदार यात्रा में एक और उपलब्धि है।
 
पूरी कास्ट और क्रू इस उपलब्धि से बेहद खुश है और वादा करती है कि आगे भी वे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहेंगे। एक मजबूत फैनबेस और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, ‘भाबीजी घर पर हैं’ लगातार टीवी स्क्रीन पर राज कर रहा है, यह साबित करते हुए कि क्लासिक कॉमेडी कभी पुरानी नहीं होती।
ये भी पढ़ें
कावेरी कपूर की पहली फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक