• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Who is Prateik Babbars second wife Priya Banerjee know about here
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (17:51 IST)

कौन हैं प्रतीक बब्बर की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाती हैं तहलका

कौन हैं प्रतीक बब्बर की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाती हैं तहलका - Who is Prateik Babbars second wife Priya Banerjee know about here
एक्टर प्रतीक बब्बर वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रतीक बब्बर की यह दूसरी शादी है। प्रतीक और प्रिया लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। 
 
प्रिया बनर्जी तमिल और हिंदी फिल्मों के अलावा टेलीविजन और ओटीटी में भी काम कर चुकी हैं। प्रिया बनर्जी ने साल 2015 में फिल्म 'जज्बा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
 
बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखने वाली प्रिया बनर्जी का जन्म कनाडा में हुआ था। प्रिया मिस वर्ल्ड कनाडा 2011 की प्रतियोगी भी रही हैं। साल 2020 में टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल लिस्ट में प्रिया को 22वां स्थान मिला था। 
 
ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'बेकाबू 2' में प्रिया बनर्जी ने जमकर बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी। अपने हॉट लुक्स के कारण प्रिया की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।