• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vineet Kumar Siingh Reveals Gruelling 11 Month Training and Shooting Schedule for Chhaava
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (16:01 IST)

छावा में कवि कलश का किरदार निभाने के लिए विनीत कुमार सिंह ने की 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग

छावा में कवि कलश का किरदार निभाने के लिए विनीत कुमार सिंह ने की 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग - Vineet Kumar Siingh Reveals Gruelling 11 Month Training and Shooting Schedule for Chhaava
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रिकदार निभाया है। इस ऐतिहासिक फिल्म में हैरान करने वाला तत्व अभिनेता विनीत कुमार सिंह हैं, जिन्होंने राजे के करीबी विश्वासपात्र चंदोगामात्य कवि कलश की भूमिका निभाई है।
 
चंदोगामात्य, जैसा कि संभाजी महाराज ने भी पूरी फिल्म में उन्हें प्यार से संबोधित किया है, उन्होंने हर कदम पर साबित किया कि वे स्वराज के प्रति वफादार थे। 
 
जहां तक यह भूमिका निभाने वाले विनीत की बात है, तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने और बाकी कलाकारों ने फिल्म में प्रतिष्ठित मराठा योद्धाओं की भूमिका निभाने के लिए कितनी कठिन मेहनत की थी।
 
विनीत ने खुलासा किया, मैंने छावा के लिए व्यापक तैयारी की। और यह लगभग 11 महीने तक चली। उस समय, हमें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया था कि मराठा योद्धा की बारीकियों को कैसे अपनाया जाए। मैंने घुड़सवारी, तलवारबाजी, लाठी चलाना और भाला चलाना आदि सीखा और ये प्रशिक्षण अवधि भी फिल्म की शूटिंग के साथ मेल खाती थी। 
 
उन्होंने कहा, अब आप कह सकते हैं कि मैं 'शास्त्र विद्या' में थोड़ा प्रशिक्षित हूं। मुझे नई चीजें सीखना बहुत पसंद है। मुझे ये अवसर देने के लिए फिल्मों को धन्यवाद। लक्ष्मण उतेकर सर और मैडॉक फिल्म्स को धन्यवाद।
 
काम के मोर्चे पर, विनीत जल्द ही सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव में नज़र आएंगे, जहां वह एक भावुक लेखक की भूमिका निभाएंगे। 28 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार, रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।