बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when father salim khan asked to salman khan snake is alive actor said tiger or snake dono zinda hai
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:08 IST)

सांप के काटने के बाद सलमान खान अपने पिता से बोले- टाइगर और स्नेक दोनों जिंदा हैं

सांप के काटने के बाद सलमान खान अपने पिता से बोले- टाइगर और स्नेक दोनों जिंदा हैं - when father salim khan asked to salman khan snake is alive actor said tiger or snake dono zinda hai
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस उनका बर्थडे हर बार की तरह धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस के लिए भाईजान का यह बर्थडे इसलिए और खास हो जाता है कि क्योंकि सांप के तीन बार काटने के बाद भी सलमान सही सलामत है।

 
सलमान को अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर शनिवार की रात को एक सांप ने हाथ में काट लिया था। अभिनेता को नवी मुंबई के कमोठे स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और रविवार की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सलमान खान वहां से अपने फार्महाउस लौटे, जहां उन्होंने अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया। 
 
सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया 'अर्पिता फार्महाउस' के एक कमरे में सांप आ गया था। जब सलमान उसे निकालने की कोशिश कर रहे थे तब सांप ने उन्हें काट लिया। सलमान ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने चिंता कर रहे अपने पिता सलीम खान से बात की और यह कह कर उन्हें आश्वस्त किया कि 'टाइगर और स्नेक (सांप)' दोनों जिंदा हैं।
 

सलमान ने कहा, जब मेरे पिता को घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने पूछा कि क्या सांप ठीक है, जिंदा है? मैंने उनसे कहा कि 'टाइगर' और सांप दोनों जिंदा है। उन्होंने पूछा कि सांप को चोट तो नहीं आई, मैंने कहा - नहीं, हमने उसे बेहद सावधानी और प्यार से संभाला और जंगल में छोड़ दिया।
 
सलमान ने बताया कि कमरे में मौजूद बच्चे डर गए थे और इसके बाद वह सांप को वहां से निकालने के लिए गए। उन्होंने कहा, मैंने एक डंडा मांगा। जो डंडा लाया गया, वह छोटा था। फिर मैंने बड़ा डंडा मांगा और प्यार से उसे बाहर निकाला, लेकिन सांप डंडे पर चिपक गया और मेरे हाथ के करीब आ गया। इसके बाद मैंने उसे हाथ से पकड़ लिया, ताकि वह डंडा छोड़ दे। 
 
उन्होंने कहा, स्थानीय लोगों को पता था कि वहां कंधारी सांप आता है और वह 'कंधारी, कंधारी, कंधारी' चिल्लाने लगे। उसी शोर-शराबे में सांप ने मुझे एक बार काट लिया। इसके बाद अधिक शोर होने पर उसने मुझे फिर काट लिया। हंगामा मच गया, लोगों ने 'अस्पताल, अस्पताल, यह जहरीला है' कहना शुरू कर दिया और फिर से उसने मुझे काट लिया।
 
सलमान को तुरंत इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि सांप बिना विष वाला था। अस्पताल में सलमान को एक विष रोधी टीका दिया गया और छह घंटे तक निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई। सलमान ने बताया कि अस्पताल से फार्महाउस पहुंचने पर भी सांप वहीं था और उसके साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
 
अभिनेता ने कहा, मेरी बहन बहुत डर गई थी, लेकिन मैंने सांप से दोस्ती कर ली और उसे जंगल में छोड़ने से पहले उसके साथ तस्वीर भी ली। शायद वह भी डर गया होगा, इसलिए ही उसने मुझे काट लिया। एक्टर ने बताया अस्पताल काफी व्यवस्थित, सभी उपकरणों से लैस था, उनके पास हर तरह के सांप के विष रोधी टीके थे। 
 
ये भी पढ़ें
साल 2021 में तेलुगु सिनेमा जगत पर भी बना रहा कोविड-19 का प्रभाव, साल के अंत में जगी उम्मीदें