• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani completes the shooting of the film yodha
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (13:46 IST)

दिशा पाटनी ने पूरी की 'योद्धा' की शूटिंग, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग आएंगी नजर

Karan Johar
फिल्ममेकर करण जौहर अपनी पहली एक्शन फिल्म 'योद्धा' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दो एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।

 
बीते दिनों मेकर्स ने बताया था कि फिल्म योद्धा में दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड एक्ट्रेसेस है। वहीं अब दिशा पाटनी ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'योद्धा' में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर लिया है।
 
इसकी जानकारी दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी है। वीडियो में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आ रही हैं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सेट पर डांस करती दिख रही हैं। वही सिद्धार्थ फिल्म के अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिशा पाटनी ने लिखा, 'और ये योद्धा का रैप-अप है।' बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी। 
 
फिल्म योद्धा का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह धर्मा प्रोडक्शन की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है। 
 
ये भी पढ़ें
सीरीज 'रंजिश ही सही' में दिखेगी महेश भट्ट और इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, वूट सेलेक्ट पर होगी रिलीज