सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan reveals bajrangi bhaijaan 2 title on his birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (12:07 IST)

'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल का यह होगा नाम, सलमान खान ने किया खुलासा

Bajrangi Bhaijaan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सलमान खान को फैंस और सेलेब्स की तरफ से जमकर बधाई मिल रही है। बर्थडे के मौके पर सलमान खान ने मीडिया से बात की और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया।

 
इस दौरान सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल के टाइटल का खुलासा भी किया है। हाल ही में एक इवेंट में सलमान खान ने इस फिल्म के सीक्वल की जानकारी देकर फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने बताया था कि एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म को लिखेंगे।
अब सलमान खान से जब पूछा गया कि क्या वह एसएस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं। इस पर सलमान ने कहा नहीं मैं उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ काम करने जा रहा हूं। वह अभी बजरंगी भाईजान के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
 
सलमान ने बताया कि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म का टाइटल 'पवन पुत्र भाईजान' दिया है। सलमान ने आगे बताया कि टाइगर 3 के बाद नो एंट्री का सीक्वल आएगा। 
 
बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इस फिल्म की स्टोरी भी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी। फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में थे। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बाद हॉलीवुड की इस सिंगर को सांप ने काटा, वीडियो शेयर करके बोलीं- फिर कभी नहीं...