शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. When Anubhav Sinha offered Shammi Kapoor to play a negative role
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (17:46 IST)

जब अनुभव सिन्हा ने शम्मी कपूर से की नकारात्मक भूमिका निभाने की पेशकश, निर्देशक ने बताया किस्सा

Anubhav Sinha
प्रसिद्ध निर्देशक अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपने शुरुआती टेलीविजन दिनों की यादें ताज़ा कीं, खासतौर पर जब उन्होंने दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर के साथ टीवी शो 'शिकस्त' में काम किया था। 
 
थप्पड़, मुल्क, आर्टिकल 15 जैसी प्रभावशाली फिल्मों के लिए मशहूर सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। अपने शुरुआती प्रोजेक्ट्स में से एक में उन्होंने शम्मी कपूर को खलनायक की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, जिससे दिग्गज अभिनेता पहले हैरान रह गए।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने उस पल को याद किया जब उन्होंने शम्मी कपूर को नकारात्मक भूमिका के लिए अप्रोच किया था। इस प्रस्ताव को सुनकर कपूर हैरान रह गए और गुस्से में बोले, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे इस सीरियल के लिए बुलाने की?'
 
उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि सिन्हा ने उन्हें इस तरह की भूमिका के लिए कैसे सोच लिया। हालांकि, शुरुआती झिझक के बावजूद शम्मी कपूर ने यह भूमिका स्वीकार कर ली, लेकिन उन्होंने अपने काम के घंटे तय कर दिए। उन्होंने साफ कह दिया कि वह शाम 4-5 बजे के बाद सेट पर नहीं रुकेंगे।
 
अनुभव सिन्हा ने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया जो शम्मी कपूर की दरियादिली को दर्शाता है। पायलट शूटिंग के दौरान एक सीन में अभिनेता विनीत कुमार के प्रतिबिंब को मर्सिडीज पर कैप्चर करना था। शम्मी कपूर, जो सिन्हा के पीछे बैठे थे, इस शॉट को देखकर खुश हो गए। जब निर्देशक ने उन्हें याद दिलाया कि रात के 10 बज चुके हैं, तब कपूर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'गाड़ी मेरी है!' यानी, कार उनकी थी, इसलिए उन्हें कोई जल्दी नहीं थी।
 
यह घटना न सिर्फ शम्मी कपूर की पेशेवर प्रतिबद्धता को दिखाती है, बल्कि उनके सहयोगी और स्नेही स्वभाव को भी उजागर करती है। उनका यह व्यवहार अनुभव सिन्हा के लिए एक यादगार लम्हा बन गया, जो आज भी उनकी यादों में ताजा है।
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के लिए लिखा खास पोस्ट