शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. What is similarity between Kareena and Corona
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (12:49 IST)

करीना और कोरोना में क्या अंतर है?

करीना और कोरोना में क्या अंतर है? | What is similarity between Kareena and Corona
कोरोना का भय पूरे भारत में है और लोग अपने स्तर पर इस वायरस से जूझ रहे हैं। संकट के समय भी कुछ लोग मजाक करते रहते हैं ताकि माहौल हल्का-फुल्का हो। 
 
फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर खान का नाम इस इस भयंकर वायरस से मिलता-जुलता है। करीना जहां बहुत सुंदर है वहीं करोना बेहद कुरूप। करीना और कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर एक बढ़िया बात चल रही है। 
 
पूछा गया है कि करीना और करोना में क्या अंतर है? जवाब है कि जो करीना के संपर्क में आता है वो सैफ (Saif, सैफ अली खान) है, जो कोरोना के संपर्क में आता है वो सेफ (Safe) नहीं है। 
 
करोना और करीना में समानता क्या है? इस प्रश्न का जवाब भी मजेदार है। ये करीना और कोरोना के चक्कर में बहुत Shahid (शहीद) हो चुके हैं। 
 
शायद इस बात का मजा करीना भी लेंगी।  
ये भी पढ़ें
बंद होगी रणवीर सिंह की तख्त और दीपिका पादुकोण की दोस्ताना 2?