बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Wedding Anniversary amitabh bachchan reveals why did he marry jaya
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (10:26 IST)

इस वजह से अमिताभ बच्चन ने रचाई थी जया संग शादी, एक्टर ने किया था खुलासा

Wedding Anniversary amitabh bachchan reveals why did he marry jaya - Wedding Anniversary amitabh bachchan reveals why did he marry jaya
amitabh-Jaya wedding anniversary: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं। दोनों 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे। अमिताभ और जया की दोस्ती 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। अमिताभ ने केबीसी के सेट पर अपनी शादी को लेकर एक राज खोला था।
 
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उन्होंने जया भादुड़ी से क्यों शादी रचाई? इस शो का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अमिताभ अभिनेत्री जया भादुड़ी के साथ अपनी शादी के पीछे के प्यारे कारण का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ पहले एक कंटेस्टेंट प्रियंका महर्षि के लंबे रेशमी बालों की तारीफ करते हैं। 
इसके बाद वह कहते हैं, देवीजी आपके बाल बहुत सुंदर हैं। अमिताभ कंटेस्टेंट से उनके लंबे और घने बाल दिखाने को कहते हैं। फिर वह कहते हैं, 'अपनी पत्नी से ब्याह हमने एक इस वजह से किया था क्योंकि उनके बाल बहुत लंबे थे।'
 
अमिताभ बच्चन और जया पहली बार 1971 में फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले थे। दोनों जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, शोले और कभी खुशी कभी गम में साथ काम कर चुके हैं। अमिताभ और जया ने 1973 में शादी रचाई थी। दोनों के दो बच्चे बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक हैं।
ये भी पढ़ें
डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन देकर जिया खान ने मचा दिया था तहलका, 25 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा