बुधवार, 16 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jiah khan death anniversary actress life interesting facts
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (10:34 IST)

डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन देकर जिया खान ने मचा दिया था तहलका, 25 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

jiah khan death anniversary actress life interesting facts - jiah khan death anniversary actress life interesting facts
jiah khan death anniversary: जिया खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। जिया का पूरा नाम नफीसा रिजवी खान था। जिया ने अपने छोटे से करियर में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था।

जिया के पिता अली रिजवी खान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे, जबकि उनकी मां राबिया अमीन भी हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस रही थीं। जिया खान ने महज 18 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निशब्द' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

अपनी पहली ही फिल्म में जिया खान बोल्ड सीन्स देकर सुर्खियों में छा गई थीं। इस फिल्म के लिए जिया को बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वह एक्ट्रेस के साथ-साथ एक ट्रैंड डांसर और सिंगर भी थीं।
 
जिया खान आमिर खान के साथ फिल्म गजनी और अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल में भी नजर आई थीं। जिया खान ने भले ही तीन फिल्में की, लेकिन अपनी अपनी एक्टिंग, संजीदगी और टैलेंट को जाहिर कर दिया।
 
जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मां की शिकायत के बाद जिया के बॉयफ्रेड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि कोर्ट ने सूरज पंचोली को इस केस में बरी कर दिया है। 
ये भी पढ़ें
जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने ली थी अंतिम सांस उसमें शिफ्ट हुईं अदा शर्मा, बताया कैसा होता है महसूस