गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series mirzapur 2 best dialogues viral on social media
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (14:08 IST)

इंटरनेट पर छाए 'मिर्जापुर 2' के ये जबरदस्त डायलॉग्स

इंटरनेट पर छाए 'मिर्जापुर 2' के ये जबरदस्त डायलॉग्स - web series mirzapur 2 best dialogues viral on social media
अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' रिलीज हो गई है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी इस वेब सीरीज के सभी किरदार काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं। सीरीज के पहले सीजन में किरदारों के डायलॉग्स काफी पॉप्युलर हुए थे। उसी तरह दूसरे सीजन में ऐसे कई डायलॉग्स हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।

 
'मिर्जापुर 2' के कई डायलॉग्स रिलीज होते ही छा गए हैं। इस डायलॉग्स की वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी 'मिर्जापुर' का भौकाल टाइट होने वाला है। आइए देखते हैं 'मिर्जापुर 2' के बेस्ट डायलॉग्स...
 
- कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे।
 
- बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गए।
 
- शादीशुदा मर्द को अपनी स्त्री से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है।
 
-जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है। राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं गद्दी पर बैठने के लिए।
 
- औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है।
 
-दिखाते समय कॉन्फिडेंस हो तो पब्लिक पूछती नहीं कि फाइल में क्या है।

- शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज।
- नेता जी बनना है तो गुंडे पालों, गुंडे मत बनो।

- हमारा उद्देश्य एक है... जान से मारेंगे... क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे।

बता दें कि मिर्जापुर 2 ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम पर तय समय और तारीख से पहले ही रिलीज कर दी गई है। यह वेब सीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने इसे तीन घंटे पहले ही रिलीज कर दिया। अमेजन प्राइम पर यह सीरीज 22 अक्टूबर को रात 8 बजे रिलीज की गई।
 
'मिर्जापुर 2' मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित की गई है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्‍येंदु शर्मा के अलावा श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं।
 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन की हिट फिल्म 'मनमर्जियां' का बनेगा सीक्वल, अनुराग कश्यप कर रहे प्लानिंग!