शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anurag kashyap planning to make a sequel of abhishek bachchan film manmarziyaan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (14:56 IST)

अभिषेक बच्चन की हिट फिल्म 'मनमर्जियां' का बनेगा सीक्वल, अनुराग कश्यप कर रहे प्लानिंग!

अभिषेक बच्चन की हिट फिल्म 'मनमर्जियां' का बनेगा सीक्वल, अनुराग कश्यप कर रहे प्लानिंग! - anurag kashyap planning to make a sequel of abhishek bachchan film manmarziyaan
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए साल 2020 शानदार रहा है। इस उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद : इटू द शैडोज' से डिजीटल डेब्यू किया है। वहीं उनकी दो फिल्में 'लूडो' और 'द बिग बुल' भी रिलीज के लिए तैयार हैं। ये दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन जल्द ही एक और बड़ी ‍फिल्म की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं। ये फिल्म उन्हीं की हिट फिल्म मनमर्जियां का सीक्वल है। इस फिल्म में अभिषेक, तापसी पन्नू के पति के रूप में नजर आए थे।
 
बताया जा रहा है कि निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ मनमर्जियां का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। 
 
बता दें कि फिल्म मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। वे अनुराग कश्यप के अलावा फिल्ममेकर मणिरत्नम के साथ भी अगली फ़िल्म को लेकर बात कर रहे हैं। साल 2020 अभिषेक के लिए अच्छा साबित हो रहा है।
 
ये भी पढ़ें
प्रभास के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने रिलीज किया 'राधेश्याम' का मोशन पोस्टर