शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. वेब सीरीज न्यूज़
  4. Mirzapur 2, Pankaj Tripathi, Kalin Bhaiya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (12:28 IST)

मिर्जापुर 2 ने आते ही मचा दिया भौकाल, दर्शकों को दूसरा सीजन आया पसंद

मिर्जापुर 2 ने आते ही मचा दिया भौकाल, दर्शकों को दूसरा सीजन आया पसंद - Mirzapur 2, Pankaj Tripathi, Kalin Bhaiya
आमतौर पर किसी भी लोकप्रिय वेबसीरिज का दूसरा सीजन लोगों को कम ही पसंद आता है। अपेक्षाएं बहुत ज्यादा होती हैं और इस कारण अपेक्षा पर यह खरा नहीं उतरता। मिर्जापुर को अपार लोकप्रियता मिली और लोग दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 23 अक्टोबर को स्ट्रीमिंग करने की घोषणा की गई, लेकिन पहले ही इसे रिलीज कर दिया गया और दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। 
 
कई लोगों ने इसके सारे एपिसोड रात में ही या एक ही बैठक में देख डाले और लोगों को यह पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हैं और लोग इसे बेस्ट वेबसीरिज बता रहे हैं। 
 
सभी को कालीन भैया, गुड्डु के तेवर देखने थे और जो प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं उसे देख पता चल रहा है कि लोगों की उम्मीद पर यह सीरिज खरी उतर रही है। 
 
कुछ नए किरदार भी देखने को मिले हैं और ये सारे किरदार जबरदस्त मनोरंजन करते हैं। कई उतार-चढ़ाव इसमें देखने को मिलते हैं। शुरुआती एपिसोड ही जबरदस्त है और इससे आने वाले एपिसोड्स के प्रति उत्सुकता बढ़ती है। 
 
पंकज कपूर, अली फज़ल का अभिनय तो सिर चढ़ कर बोल रहा है। वैसे सारे ही कलाकारों ने अपने किरदारों में जान फूंक दी है। उम्मीद है कि तीसरा सीज़न भी आएगा क्योंकि कुछ प्रश्नों के उत्तर अभी बाकी हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : निशांत सिंह मलकानी बने घर के पहले कैप्टन, फूट-फूट कर रोईं निक्की तंबोली