शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fox Star Studios asks Ayan Mukerji to cut short the run-time of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt satrrer Brahmastra
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (17:04 IST)

अब 3 नहीं सिर्फ 2.5 घंटे की होगी ‘ब्रह्मास्त्र’? फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने रन टाइम कम करने को कहा

अब 3 नहीं सिर्फ 2.5 घंटे की होगी ‘ब्रह्मास्त्र’? फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने रन टाइम कम करने को कहा - Fox Star Studios asks Ayan Mukerji to cut short the run-time of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt satrrer Brahmastra
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फंतासी एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 2 साल पहले शुरू हुई इस फिल्म की रिलीज डेट कई मर्तबा आगे बढ़ाई जा चुकी है। हाल ही में रणबीर फिल्म की डबिंग के लिए डबिंग स्टूडियो पहुंचे थे। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता करण जौहर के स्टूडियो पार्टनर फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म के रन टाइम में कटौती करने के लिए कहा है।



एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है  कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने करण जौहर और अयान मुखर्जी को फिल्म में कई तरह के बदलाव करने के लिए कहा है, जिसमें फिल्म का रन टाइम कम करके ढाई घंटे करना भी शामिल है।



सूत्र ने बताया कि ब्रह्मास्त्र अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है इसलिए मेकर्स इससे मुनाफे से भरा रिटर्न लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ब्रह्मास्त्र के स्क्रीनप्ले और रफ फर्स्ट कट में रन टाइम तकरीबन 3 घंटे आया इसलिए स्टूडियोज ने सुझाया कि दर्शकों की बदलती पसंद को देखते हुए फिल्म का रन-टाइम कम से कम 30 मिनट कम होना चाहिए जिससे दर्शक इससे बोर न हो और एक यादगार अनुभव बन सके।



रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक छोटा शेड्यूल नवंबर में शुरू होगा। इसके बाद ही तकरीबन 190 दिनों का शूट खत्म हो जाएगा। सूत्र ने कहा, “10 दिनों के फाइनल शेड्यूल में कुछ गाने और कुछ सीन्स शूट होने हैं। स्टूडियो फिल्म को अब और आगे पोस्टपोन नहीं करना चाहता इसलिए वह इसे अगले साल के समर वीकेंड में रिलीज करने की सोच रहा है। फिल्म का रफ कट तैयार है और कुछ विजुअल्स इफैक्ट्स पर काम होना बाकी है, जिन पर भी काम जारी है।”
 
सूत्र ने आगे बताया कि डिज्नी की प्राथमिकता काफी स्पष्ट है कि वह हर खर्चे को नियंत्रण में रखना चाहता है। फिल्म का लगातार डिले होना स्टूडियो के लिए एक सर पर बोझ की तरह है।



फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे। फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें
सोहेल खान ने खरीदी लंका प्रीमियर लीग में क्रिकेट टीम, क्या सलमान खान की भी है हिस्सेदारी?