शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra felt kissing alia bhatt was boring
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (12:50 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा आलिया भट्ट को किस करना था बोरिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा आलिया भट्ट को किस करना था बोरिंग | sidharth malhotra felt kissing alia bhatt was boring
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने एक ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना करियर शुरू किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद दोनों का करियर चल पड़ा। आज की बात की जाए तो आलिया कहीं आगे पहुंच गई हैं जबकि सिद्धार्थ की गाड़ी प्लेटफॉर्म पर खड़ी नजर आ रही हैं। उनकी पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं। 
 
बहरहाल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद सिद्धार्थ और आलिया बेहद नजदीक आ गए। दोनों का रोमांस सुर्खियों में रहा। दोनों कई बार साथ देखे गए। हालांकि दोनों ही अपने आपको 'बेहतरीन दोस्त' बताते रहे और कभी भी रोमांस की बात को स्वीकारा नहीं। बाद में दोनों अलग हो गए। 


 
फिल्मफेअर को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया था कि आलिया को किस करना बेहद बोरिंग था। यह बात उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग के अनुभव के आधार पर कही थी जिसमें दोनों पर किसिंग सीन फिल्माया गया था। 
 
सिद्धार्थ का कहना था कि इसकी शूटिंग के दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ रहा था। लिप्स, सिर और नाक के एंगल्स को लेकर कई बातें कही गई थीं। रिहर्सल और शूटिंग के दौरान कई टेक हुए और यह सब करना उन्हें बोरिंग और मैकेनिकल लगने लगा। वे बेहद बोर हो गए। 

 
सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि वे ऑन स्क्रीन दीपिका को किस करना चाहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि लोग इस सीन को पसंद भी करेंगे। लेकिन यह मौका सिद्धार्थ के हाथ अब तक नहीं लगा। 
 
आलिया का रोमांस इस समय रणबीर कपूर के साथ और सिद्धार्थ का किआरा आडवाणी के साथ चल रहा है।