गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (15:39 IST)

Box Office पर वॉर का धमाल जारी, सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों में 11वें नंबर पर

Box Office पर वॉर का धमाल जारी, सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों में 11वें नंबर पर  |
दो अक्टोबर से वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सफर शुरू किया था और यह धमाकेदार सफर अभी भी जारी है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 
 
फिल्म के हिंदी वर्जन ने 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यदि तमिल और तेलुगु भी जोड़ लिए जाए तो कुल कलेक्शन होता है 271.65 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म ने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार 7.10 करोड़ रुपये, शनिवार 11.20 करोड़ रुपये और रविवार 13.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से दूसरे वीकेंड का कुल कलेक्शन होता है 33.30 करोड़ रुपये। फिल्म ने पहले सप्ताह (9 दिन) में 238.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्मों की बात की जाए तो वॉर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली चौथी फिल्म है। इसके आगे धूम 3, सुल्तान और टाइगर जिंदा है। उम्मीद है कि वॉर जल्दी ही सुल्तान और धूम 3 से आगे होगी। 
 
यदि सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो वॉर 11वें नंबर पर है। सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्में इस प्रकार हैं: 
1) बाहुबली 2 
2) दंगल 
2) संजू
4) पीके
5) टाइगर जिंदा है 
6) बजरंगी भाईजान
7) पद्मावत
8) सुल्तान
9) धूम 3
10) कबीर सिंह
11) वॉर
 
इस बात की पूरी उम्मीद है कि कबीर सिंह, धूम 3, सुल्तान और पद्मावत के आगे वॉर आसानी से निकल जाएगी। 
ये भी पढ़ें
बोनी कपूर के बिना सलमान खान बनाएंगे वांटेड 2, तैयारियां शुरू