सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Farhan Akhtar, Priyanka Chopra, Bollywood, Entertainment, Cinema, Movie
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (12:19 IST)

द स्काई इज़ पिंक का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन, लेकिन लागत वसूलने में कामयाब

द स्काई इज़ पिंक
फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' 11 अक्टोबर को रिलीज हुई। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की खूब सराहना की, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बनाई रखी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 
 
फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो बहुत कम है। ठीक है कि फिल्म एक खास दर्शक वर्ग के लिए बनाई गई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ के करीब रहना था। 
 
फिल्म का टाइटल और डिप्रेसिंग सब्जेक्ट होना इसकी खास वजह है। इस तरह की फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिलते। बावजूद इसके उम्मीद थी कि यह फिल्म बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। 
 
हालांकि फिल्म की लागत बहुत कम है और रिलीज होने के पहले ही फिल्म ने विभिन्न राइट्स के जरिये अपनी लागत वसूल ली है इसलिए यह निर्माता के लिए घाटे का सौदा नहीं रहेगी। 
ये भी पढ़ें
बंटी और बबली 2 सैफ अली खान, अभिषेक ने छोड़ी और माधवन की हो गई एंट्री