वाजिद खान के बच्चों को भी मिलेगा संपत्ति में हक, पत्नी ने हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान बीते साल जून में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। वाजिद के निधन के कुछ महीनों के बार उनकी पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा था उनके ससुराल वालों ने उन पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दवाब डाला था।
अब कमलरुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट को उनके पति वाजिद की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया कहा है। जिससे उनके बच्चों को अपनी संपत्ति मिल पाएगी। कमलरुख ने सोशल मीडिया पर बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर की एक तस्वीर शेयर की है।
उन्होंने ये ऑर्डर को शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार न्याय का पहिया घूमने लगा है। हाई कोर्ट ने ये सुनिश्चित किया है कि वाजिद की संपत्ति सुरक्षित है और उनके परिवार को निर्देश दिए हैं कि दिवंगत वाजिद खान की सारी संपत्ति के बारे में बताए। अपने बच्चों के हक लेने के एक स्टेप पास पहुंच गए हैं। हाई कोर्ट को आभार।
कमलरुख ने वाजिद के निधन के बाद अपनी परिस्थिति के बारे में पोस्ट शेयर करके बताया था। अब जो भी उनके बच्चों के पास बचा है उसे दूर किया ले जाया जा रहा है, अब मुझे मजबूर होना पड़ रहा है। जिदंगी ने मुझे उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां मुझे अपने बच्चों की विरासत के लिए लड़ना पड़ रहा है क्योंकि वाजिद के निधन के बाद उनके परिवार ने उनकी संपत्ति बेच दी है।
बता दें कि कमलरुख ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। कमलरुख ने इस पोस्ट में वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था, मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम थे। हम कॉलेज से साथ में थे। हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत शादी की थी। शादी के बाद से मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता था। ऐसा मेरा धर्म अलग होने की वजह से किया जाता था।