रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. genelia dsouza shares her video users ask questions to riteish deshmukh
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (15:00 IST)

जेनेलिया डिसूजा के मैसेज का घंटो बाद रिप्लाई देते हैं रितेश देशमुख, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

जेनेलिया डिसूजा के मैसेज का घंटो बाद रिप्लाई देते हैं रितेश देशमुख, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात - genelia dsouza shares her video users ask questions to riteish deshmukh
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भले ही शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

 
हाल ही में जेनेलिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। हमेशा मस्ती वाले वीडियो शेयर करने वाली जेनेलिया ने इस बार अपना उदासी वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग रितेश देशमुख से सवाल पूछ रहे हैं।
 
जेनेलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कभी ना कभी आपके साथ भी ऐसा होता होगा...है ना?' जेनेलिया इसमें उदासी वाले एक्सप्रेशन देकर बोलती हैं, 'पागल हूं, क्योंकि तुम फिर मेरे मैसेज का जवाब 8 घंटे बाद दोगे और मैं केवल 8 सेकंड में।' 
 
जेनेलिया के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फैंस रितेश से सवाल भी पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये देखिए हमारे रितेश भाई के बारे में जेनेलिया कुछ ऐसे बताती हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रितेश ऐसा क्यों करते हो तुम जेनेलिया के साथ?'
 
बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‍रितेश और जेनेलिया ने कई साल डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली थी। दोनों के 2 बेटे हैं और जेनेलिया अब पूरा समय अपनी फैमिली और बच्चों को देती हैं।
 
ये भी पढ़ें
वाजिद खान के बच्चों को भी मिलेगा संपत्ति में हक, पत्नी ने हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी