कृति सेनन सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहती हैं अपनी फिल्म 'मिमी', बताई यह वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपने आने वाली ढेर सारी फिल्मों में बिजी हैं। साल 2021 में कृति सेनन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के शेड्यूल में व्यस्त हैं। कृति कोरोना काल में पूरी सुरक्षा के साथ अपने कामों को लेकर पूरी तरह से सुरक्षा बरत रही हैं।
काफी समय से कृति सेनन अपनी फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियों में रही हैं। कृति ने फिल्म की रिलीज की खबरों को लेकर अहम जानकारी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बताया कि कोरोनावायरस की मौजूदा परिस्थितियों में वह अपनी फिल्म 'मिमी' को थिएटर में रिलीज करने की प्राथमिकता देंगी।
कोरोना महामारी से पहले पिछले साल मार्च में कृति की फिल्म 'मिमी' का प्रोडक्शन का काम समाप्त हो चुका है। इसके बाद से ही फिल्म की रिलीज को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। कृति ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर में रिलीज करने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कृति ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवा रही है, लेकिन वह थिएट्रिकल रिलीज को प्राथमिकता में रखेंगी। कृति ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा काम कर रहे हैं और सभी इसका आनंद उठा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कमाल का कंटेंट देखने को मिला है। एक कलाकार के रूप में सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं। जो इन प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं उनकी भी इच्छा होती है कि उन्हें अधिक से अधिक दर्शक देखें।
कृति ने आगे बताया कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे अधिक से अधिक लोगों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा, यह फिल्म इस साल के मध्य तक रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि मेकर्स मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म की रिलीज से संबंधित कोई निर्णय लेंगे।
कृति को इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। कृति ने बताया है कि फिल्म की कहानी यूनिक है। वह फिल्म में एक सरोगेट मदर की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वह कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं। कृति हम दो हमारे दो और आदिपुरुष जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपथ' को लेकर सुर्खियों में हैं।