मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek oberoi work with suniel shetty in web series dharavi bank
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (17:39 IST)

वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय

वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय - vivek oberoi work with suniel shetty in web series dharavi bank
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में साथ दिखेंगे।

 
इस वेब सीरीज को लेकर विवेक ओबेरॉय ने कहा, हाल ही मैंने एक और वेब सीरीज 'धारावी बैंक' की शूटिंग की है, जिसमें मैं एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहा हूं, जो मेन लीड है। इसमें मेरे साथ सोनाली कुलकर्णी, सुनील शेट्टी जैसे कई अनुभवी कलाकार हैं। 
 
उन्होंने कहा, समित कक्कड़ निर्देशित इस शो में सुनील शेट्टी विलेन बने हैं। इसके बाद मैं एक मलयालम फिल्म ‘कडुवा’ कर रहा हूं, जो इस महीने पूरी हो जाएगी। वो भी काफी बड़ी एक्शन फिल्म है।
 
विवेक ओबेरॉय ने बताया, अप्रैल में मैं अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन जाऊंगा, अगस्त तक उसकी शूटिंग खत्म करके वापस आना है। उसके बाद एक और फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा। मेरे लिए यह बढ़िया वक्त है, खूब काम चल रहा है। सिनेमाघरों के दोबारा सामान्य तरीके से खुलने पर मेरी भी फिल्में रिलीज होना शुरू होंगी।
ये भी पढ़ें
शादी की सालगिरह पर संजय दत्त ने दबाए पत्नी मान्यता के पैर, वीडियो वायरल