गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt and manyata dutt wedding anniversary romantic video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (18:09 IST)

शादी की सालगिरह पर संजय दत्त ने दबाए पत्नी मान्यता के पैर, वीडियो वायरल

शादी की सालगिरह पर संजय दत्त ने दबाए पत्नी मान्यता के पैर, वीडियो वायरल - sanjay dutt and manyata dutt wedding anniversary romantic video viral
संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 11 फरवरी को 14 साल पूरे हो गए हैं। शादी की सालगिरह पर मान्यता ने प्यारा सा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

 
इस वीडियो में संजय दत्त अपनी पत्नी के पांव दबाते नजर आ रहे हैं। वहीं मान्यता लेटी हुई हैं, हालांकि इस वीडियो में सिर्फ उनका पैर नजर आ रहा है। दोनों का यह रोमाटिंक मोमेंट्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। 
 
वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के सारे बेहतरीन दिन आपके साथ बीते हैं। आपकी सच्चाई के लिए आपको बहुत-बहुत प्यार। हैप्पी एनीवर्सरी।' 
 
फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बंदा चाहे संजय दत्त हो, पैर तो बीवी के दबाने पड़ते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'लगे रहो मुन्ना भाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाबा आप बहुत दयालु इंसान हो।'
 
बता दें कि संजय दत्त और मान्यता की शादी साल 2008 में हुई थी। कपल के दो बच्चे बेटा सारहान दत्त और बेटी इकरा दत्त है। संजय की एक बेटी त्रिशला भी हैं, जो उनकी और उनकी स्वर्गीय पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। 
ये भी पढ़ें
तेरे दिल में रहेंगे Whatsapp बनकर : यह है वेलेंटाइन डे का सुपर जोक