गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raveena tandon father ravi tandon passes away
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (15:40 IST)

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट - raveena tandon father ravi tandon passes away
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। रवि टंडन जाने माने फिल्म निर्देशक रहे हैं।

 
अपने पिता के निधन की जानकारी रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। रवीना ने अपने पिता संग तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। 
 
र‍वीना टंडन ने लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा।' 
 
बता दें कि रवि टंडन ने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने खेल खेल में, मजबूर, अनहोनी, खुद्दार, जिंदगी, एक मैं और एक तू, झूठा कहीं का जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। रवि टंडन 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'लव इन शिमला' में बतौर एक्टर भी नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
BYJU’S यंग जीनियस सीजन 2 : मौनी रॉय ने खेला वीर कश्यप के साथ बोर्ड गेम