आलिया भट्ट कर चुकी हैं रणबीर कपूर संग शादी! एक्ट्रेस ने किया खुलासा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है। दोनों की शादी की खबरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फैंस इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने रणबीर संग अपनी शादी को लेकर बात की है।
आलिया भट्ट ने कहा कि वह वह पहले ही रणबीर कपूर से शादी कर चुकी हैं। चौंकिए मत दरअसल, आलिया अपने दिमाग में रणबीर से शादी कर चुकी हैं।
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के दौरान जब आलिया भट्ट से पूछा गया कि फैंस को आपकी शादी के लिए अभी कितना इंतजार करना होगा। इस पर आलिया ने कहा कि वह पहले ही अपने दिमाग में रणबीर कपूर से शादी कर चुकी हैं, दिमागी तौर पर वह रणबीर के साथ लंबे समय से शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही हैं।
बता दें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू में रणबीर से आलिया संग शादी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो वह आलिया के साथ शादी के बंधन में बंध चुके होते।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आलिया फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगी। वहीं रणबीर कपूर शमशेरा और एनिमल में नजर आएंगे।