• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek oberoi entry in sidharth malhotra debut web series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (11:17 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू वेब सीरीज में हुई विवेक ओबेरॉय की एंट्री

सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू वेब सीरीज में हुई विवेक ओबेरॉय की एंट्री | vivek oberoi entry in sidharth malhotra debut web series
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों रोहित शेट्टी के बैनर की वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय की भी एंट्री हो गई है। दोनों के किरदार का मिशन पांच युवा टेररिस्टों का एनकाउंटर बताया जा रहा है।

 
इसे बाटला हाउस एनकाउंटर से मिलते जुलते मिशन से प्रेरित बताया जा रहा है। इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय के अलावा निकेतन धीर और शिल्पा शेट्टी भी नजर आएंगी।
 
वेब सीरीज में विलेन के रोल में मयंक टंडन को कास्ट किया गया है। विले पार्ले में टोबैको कंपनी की इमारत में दिल्ली के ओखला का सेट भी क्रिएट किया है। सिद्धार्थ, विवेक और निकेतन धीर की तरह शिल्पा शेट्टी का भी कॉप कैरेक्टर आतंकियों से इंटेरोगेशन और उनका सफाया करता है।
 
दिल्ली और गोवा का शूट कंप्लीट करने के बाद रोहित शेट्टी अपने टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अगले सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे। टीवी शो के लिए उनका दो महीनों का शेड्यूल रहेगा। वहां से अक्टूबर में वापस आने के बाद सिद्धार्थ वाली वेब सीरीज का पैच वर्क पूरा करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
शादी की तैयारियों की बीच रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर संग शूट किया एड