गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey gets married to girlfriend sheetal thakur
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (11:46 IST)

'मिर्जापुर' एक्टर ने रचाई शादी, जानिए कौन है विक्रांत मेसी की दुल्हनिया

'मिर्जापुर' एक्टर ने रचाई शादी, जानिए कौन है विक्रांत मेसी की दुल्हनिया - vikrant massey gets married to girlfriend sheetal thakur
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग शादी रचा ली है। विक्रांत और शीतल ने वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाई है।‍ विक्रांत पिछले कई सालों से शीतल ठाकुर को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2019 में सगाई की थी।

 
विक्रांत और शीतल ने अपने वर्सोवा के घर में ही शादी रजिस्टर करवाई है। इसके बाद दोनों की फैमिली साथ में नजर आई और एक छोटा सा रियूनियन हुआ। बताया जा रहा है कि रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज से भी जल्द शादी करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार विक्रांत मेसी कहा कि उनका ग्रैंड वेडिंग करने का कोई प्लान नहीं है। वह अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखेंगे। उनकी पहली प्राथमिकता उनकी फिल्में और निर्माता हैं और वह उन्हें पूरा करने में बिजी हैं। कोविड का ये स्टार्ट-स्टॉप, लॉकडाउन, फिर आंशिक लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू, इन सब के चलते मेरे प्रोड्यूसर्स का काफी नुकसान हुआ है। इसलिए वे मेरा पहला प्यार हैं और मेरी प्राथमिकता वहां जाकर उन काम को पूरा करना है।
 
कौन हैं शीतल ठाकुर-
शीतल ठाकुर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली के कॉलेज से बीटेक किया है। शीतल ठाकुर मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। विक्रांत और शीतल ने वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के पहले सीजन में साथ काम किया था।
 
बता दें कि विक्रांत मेसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन 2018 में आए मिर्जापुर वेब सीरीज में बबलू के रोल से उन्हें खासी चर्चा मिली थी। विक्रांत ने मनोरंजन जगत में अपना करियर बालिका वधू सीरियल से शुरू किया था। वह जल्द ही फिल्म 'गैसलाइट' और 'ब्लैकआउट' में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार के लिए हो रहा बेटे का इंतजार, कल दी जाएगी मुखाग्नि