• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikram bhatt and mahesh bhatt will work together again in film cold
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (10:34 IST)

हॉरर फिल्म 'कोल्ड' के लिए फिर साथ आए विक्रम और महेश भट्ट

हॉरर फिल्म 'कोल्ड' के लिए फिर साथ आए विक्रम और महेश भट्ट - vikram bhatt and mahesh bhatt will work together again in film cold
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने अपनी नई फीचर फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का टाइटल 'कोल्ड' है। फिल्म 'राज' में काम कर चुके विक्रम भट्ट और महेश भट्ट इस हॉरर फिल्म में साथ काम करेंगे। करीब दो दशक के विक्रम और महेश किसी फिल्म में साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।

 
फिल्म की पटकथा महेश और सुहृता सेन गुप्ता द्वारा लिखी जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय ओबेरॉय और अनिशा पाहुजा जैसे कलाकार नजर आएंगे। एक बयान में विक्रम भट्ट ने कहा, पिछले एक साल में दुनिया काफी कष्टप्रद समय से गुजरी है। इससे जूझने के लिए हमें सामूहिक चेतना पर बल देना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा, आगामी फिल्म 'कोल्ड' में हम दर्शकों को यही दिखाने जा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हम दर्शकों को वैसा ही हॉरर एंटरटेनमेंट दे पाएंगे, जैसा 20 साल पहले फिल्म 'राज' में हमने कर दिखाया था।
 
फिल्म 'कोल्ड' में भी कई डरावने दृश्य होंगे, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होगा। फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी है कि फिल्म में एक महिला की कहानी को दिखाया जाएगा, जो अपने डर के साथ जीती हैं। वह इस डर से जूझती हैं और अपना जीवन बिताती हैं। एक बड़े शहर में डर के साये में वह खुद के जीवन को खोते हुए पाती हैं।
 
फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्माण कृष्ण भट्ट और अमर ठक्कर कर रहे हैं। फिल्म 'राज' को 2002 में रिलीज किया गया था और यह उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।
 
विक्रम को हॉरर फिल्मों के प्रति विशेष लगाव है। 1998 में थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'गुलाम' का सफल निर्देशन विक्रम भट्ट कर चुके हैं। इसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसके अलावा वह हॉरर फ्रैंचाइजी '1920' का भी सफल निर्देशन कर चुके हैं। इस सीरीज को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उन्होंने 'हॉन्टेड 3D' और 'क्रिएचर 3D' जैसी अन्य डरावनी फिल्में भी बनाई हैं।
 
ये भी पढ़ें
लीजा हेडन ने फैंस को दी खुशखबरी, जल्द बनने जा रहीं तीसरी बार मां