रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tiger Shroff, Baaghi 4, Sara Ali Khan, Entertainment
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (18:40 IST)

बागी 4 में टाइगर के साथ सारा की जमेगी जोड़ी!

बागी 4 में टाइगर के साथ सारा की जमेगी जोड़ी! Entertainment News In Hindi/ Bollywood News In Hindi - Tiger Shroff, Baaghi 4, Sara Ali Khan, Entertainment
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, सारा अली खान को 'हीरोपंती 2' में लेना चाहते थे क्योंकि उनका मानना है कि टाइगर और सारा की जोड़ी फ्रेश है और दर्शकों को भी पसंद आएगी, लेकिन बात नहीं बन पाई। सारा को कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन तारीखों की बरसों पुरानी समस्या सामने आ गई। 
 
हीरोपंती 2 सारा के हाथ से निकली और साजिद की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई, लेकिन साजिद ढेर सारी फिल्में एक साथ बनाते हैं इसलिए उन्होंने बागी 4 में सारा को लेना का फैसला किया है और इस बार तारीखें भी मैच हो गई हैं। 


 
सूत्रों का कहना है कि यह बात लगभग पक्की हो चुकी है कि सारा ही बागी 4 में टाइगर की हीरोइन बनेंगी। दोनों पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। 
 
बागी सीरिज की सभी फिल्में खूब चली। टाइगर के फैंस उन्हें मारा-मारी करते देखना पसंद करते हैं और बागी सीरिज में भले ही कहानी का अता-पता न हो, लेकिन मारा-मारी पर खूब मेहनत की जाती है। तरकीबें लगा कर नए-नए स्टंट्स रचे जाते हैं। 
 
बागी सीरिज की दो फिल्में श्रद्धा कपूर कर चुकी हैं और एक दिशा पटानी। हीरोइनों के लिए इस सीरिज में ज्यादा मौके नहीं होते। सिर्फ गाने के समय वे नजर आती हैं। सारा को भी बागी 4 में ज्यादा कुछ करने का मौका मिलेगा इसके अवसर कम ही है, लेकिन वे यह सोच कर खुश हो सकती हैं कि इतनी कामयाब सीरिज से जुड़ने का उन्हें मौका मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
हॉरर फिल्म 'कोल्ड' के लिए फिर साथ आए विक्रम और महेश भट्ट