सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mohan Kapur, Actor, Died in accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (12:45 IST)

मोहन कपूर को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, वह बोले- मैं जिंदा हूं

मोहन कपूर को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, वह बोले- मैं जिंदा हूं - Mohan Kapur, Actor, Died in accident
समान नाम के कारण कितनी गलतफहमियां पैदा होती हैं, ये अक्सर हम फिल्मों में देखते हैं, लेकिन एक्टर मोहन कपूर के साथ यह हकीकत में हुआ और लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली। आखिर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं ठीक और जिंदा हूं। 
 
हुआ दरअसल यूं कि 5 फरवरी को टीवी एक्टर मोहन कपूर का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। लोग इसे दूसरा मोहन कपूर समझ बैठे और कुछ ने फोटो भी डाल दिया। 

इसके बाद मोहन कपूर को लोग श्रद्धांजलि देने लगे। कुछ लोग तो शोक जताने उनके घर भी पहुंच गए। मोहन कपूर को माजरा समझ में नहीं आया। जब असली बात सामने आई तो उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं। 
 
मोहन कपूर ने ट्वीट किया- मैं सुरक्षित और ठीक हूं। जिस व्यक्ति का निधन हुआ है, उनका और मेरा नाम समान है। उनके निधन पर मैं दु:ख व्यक्त करता हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। 
 
जिस मोहन कपूर नामक एक्टर का कार एक्सीडेंट में निधन हुआ, उनकी गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल होकर पेड़ से जा टकराई थी। 
ये भी पढ़ें
आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का सही संतुलन रखने की आवश्यकता है- जैकलीन फर्नांडीस