शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor and saif ali khan will be parents next week
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (17:50 IST)

जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं करीना कपूर, चेकअप के लिए पहुंचीं क्लीनिक

जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं करीना कपूर, चेकअप के लिए पहुंचीं क्लीनिक - kareena kapoor and saif ali khan will be parents next week
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भी उनके लुक्स, फैशन स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस ने फैंस को क्रेजी कर दिया है। करीना अक्सर अपने लुक्स और पर्सनैलिटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों भी करीना काफी लाइमलाइट में हैं, जिसकी वजह उनकी प्रेग्नेंसी है। 

 
करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। अब उनकी डिलीवरी डेट भी सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक, सैफ अली खान और करीना अगले हफ्ते तक अपने घर दूसरे बेबी का स्वागत कर सकते हैं, जिसकी तैयारियां दोनों ने अपने घर में शुरू कर दी हैं।

खबरों की मानें तो करीना कपूर ने 6 फरवरी तक अपने सभी प्रोफेशनल कामों को खत्म कर लिया है। करीना अपनी डिलीवरी की तैयारी कर रही हैं और इस दौरान जरूरी चीजों को पूरा कर रही है। कहा जा रहा है सैफ जल्द ही अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स खत्म कर फैमिली को ज्वाइन करेंगे। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेबी के लिए बनाए गए पालने को भी सजा दिया है और बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए घर भी सजा रही हैं। 
 
चूंकि करीना अगले हफ्ते कभी भी मां बन सकती है तो वे सोमवार को रूटीन चेकअप कराने क्लीनिक पहुंची थीं। करीना इस दौरान ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट टी-शर्ट पहने हुई थीं। उन्होंने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस प्रेग्नेंसी में पिछली बार की तरह नर्वस नहीं हैं। अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के समय वह ज्यादा घबराई हुईं और नर्वस थीं।
 
करीना ने कहा- मुझे लगता है कि मैं पहले से ज्यादा तैयार और कॉन्फिडेंट हूं। जब मैं पहली बार मां बनने जा रही थी तो बहुत नर्वस और चिढ़चिढ़ी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। मैं बहुत शांत हूं। मैं बिल्कुल भी क्रेजी नहीं हो रही हूं। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर भी अपनी बात रखी। 
 
सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने सारे शेड्यूल आगे बढ़ा दिया है, जो जरूरी था उसकी शूटिंग वो कर चुके हैं। सैफ ने कहा, कौन काम करना चाहेगा, जब आपके घर में नवजात बच्चा हो। अगर आप अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देखते हैं तो आप गलती कर रहे हैं। मैं अपने काम से समय निकाल सकता हूं और यह एक विशेषाधिकार है।
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन पर प्रियंका चोपड़ा की चुप्पी पर मिया खलीफा ने साधा निशाना, बोलीं- क्या मिसेज जोनास कुछ बोलेंगी?