शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shefali shah was taking power nap on the set of web series human ram kapoor made a video
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (16:32 IST)

'ह्यूमन' के सेट पर राम कपूर ने बनाया शेफाली शाह का मजेदार वीडियो

'ह्यूमन' के सेट पर राम कपूर ने बनाया शेफाली शाह का मजेदार वीडियो - shefali shah was taking power nap on the set of web series human ram kapoor made a video
सोशल मीडिया पर बहुमुखी अभिनेत्री शेफाली शाह को फ़ॉलो करने वाले यह निश्चित रूप से जानते होंगे कि कलाकारों का जीवन आसान नहीं होता है। हालांकि अभिनेता व्यस्त और बैक-टू-बैक शूट के आदि होते है, लेकिन लंबा और कभी न खत्म होने वाला काम, कभी-कभी उनके स्वास्थ्य पर भारी पड़ जाता हैं, जबकि अभिनेता ब्रेक के दौरान सेट पर पावर-नैप लेते रहते हैं।

 
ऐसा ही कुछ, शेफाली शाह के साथ हाल ही में निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह के बहुप्रतीक्षित वेब शो, 'ह्यूमन' के सेट पर हुआ है। पॉवरहाउस कलाकार ने डिजिटल शो की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें कीर्ति कुल्हारी और राम कपूर भी है और उनका शूटिंग का शेड्यूल सुबह का था जिसके लिए उन्हें समय से शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने की आवश्यकता थी।
 
चूंकि यह अभिनेत्री के लिए बहुत लंबा और व्यस्त दिन था, ऐसे में जब क्रू द्वारा सेट पर लाइटनिंग और टच-अप किया जा रहा था, अभिनेत्री ने पांच मिनट पॉवर-नेप लेना बेहतर समझा। लेकिन शेफाली को क्या पता था कि उनके सह-कलाकार राम ने सेट पर सोने का उनका एक छोटा सा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। यह एक मजेदार क्षण था जिस पर सभी हंसते हुए नज़र आए।
 
कम ही लोग जानते हैं कि राम और शेफाली दोस्त और सह-कलाकारों के रूप में अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और लगभग दो दशकों से एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने एक साथ तीन फिल्में की हैं जिनमें मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग, नागेश कुकुनूर की लक्ष्मी और मीरा नायर की शार्ट फिल्म गॉड रूम शामिल हैं।
 
बता दें की वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ मानव ड्रग परीक्षण और चिकित्सा घोटाले की दुनिया के बारे में एक भावनात्मक ड्रामा है। वेब सीरीज़ की शूटिंग इस साल जनवरी से शुरू हो चुकी है जिसका सह-निर्देशन विपुल शाह और मोज़ेज़ सिंह द्वारा किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
तमिल सिनेमा 'पेबल्स' ने जीता रोटरडैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार