रणवीर सिंह की फिल्म '83' इस महीने हो सकती है रिलीज
कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की रिलीज को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया था। अब देश स्थितियां सामान्य होती जा रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड में भी लंबित पड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' इसी साल जून में रिलीज हो सकती है।
इससे पहले खबर आई थी कि इस फिल्म को दुनियाभर में अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म को देशभर में हिन्दी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाना है। सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिलने के बाद अब कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को जल्द रिलीज करने का मन बना रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, रिलायंस एंटरटेनमेंट अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' को जल्द रिलीज करने पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। सूत्र ने बताया, रिलायंस ने कई अन्य निर्माताओं के साथ मिलकर फिल्म '83' को इस साल जून में थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया है। निर्माताओं को उम्मीद है कि जून महीने तक देश में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
Photo : Twitter
रिलायंस एंटरटेनमेंट की अन्य फिल्मों के रिलीज के कारण इस फिल्म को जून महीने मे रिलीज करना सही निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म होगी, इसलिए निर्माता योजना के तहत इसके रिलीज पर मंथन कर रहे हैं।
रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म सूर्यवंशी, राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई और सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट को इस फिल्म से पहले रखा गया है। ऐसा इसलिए ताकि फिल्म '83' के बिजनेस पर कोई प्रभाव न पड़े। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि भारत की विश्वकप जीत पर आधारित यह फिल्म जून माह में 25 तारीख को रिलीज होगी।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल देव होंगे। इसमें वास्तिवक कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार में दिखेंगे, जो 1983 के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका अदा करेंगे। वहीं, रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमा देव के किरदार में दिखेंगी।