गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vijay varma reacts on tamannaah bhatia dance video on kaavaalaa song
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (16:56 IST)

तमन्ना भाटिया ने 'कवाला' गाने पर दिखाए किलर डांस मूव्स, विजय वर्मा ने तारीफ में कही यह बात

तमन्ना भाटिया ने 'कवाला' गाने पर दिखाए किलर डांस मूव्स, विजय वर्मा ने तारीफ में कही यह बात | vijay varma reacts on tamannaah bhatia dance video on kaavaalaa song
Tamannaah Bhatia dance video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में 'लस्ट स्टोरीज 2' में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी देखने को मिली थी। इसके बाद तमन्ना फिल्म 'जेलर' के गाने 'कवाला' में जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आईं।
 
तमन्ना भाटिया के इस गाने ने धूम मचा दी है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हाल ही में तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जेलर के गाना 'कवाला' पर अपनी डांस वीडियो शेयर की है। वीडियो में तमन्ना के साथ बैकग्राउंड में दो और डांसर्स भी नजर आ रही हैं। 
 
सोशल मीडिया पर तमन्ना की डांस वीडियो पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। तमन्ना का एनर्जेटिक डांस देख उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने तमन्ना के गाने का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। साथ में लिखा, 'यह सॉन्ग एकदम फायर है। रजनीकांत और तमन्ना भाटिया सिनेमा के भगवान और देवी हैं।'
 
बता दें कि फिल्म जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म जेलर में रजनीकांत, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबु, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार मोहनलाल इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगे। जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'मिर्जापुर 3' को लेकर नई अपडेट आई सामने, रसिका दुग्गल ने शुरू की डबिंग