बरी होने के बाद जिया खान की डॉक्यूमेंट्री में काम करना चाहते हैं सूरज पंचोली
Jiah Khan Documentary: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिया ने मुंबई स्थित अपने घर में 3 जून 2013 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मां की शिकायत के बाद जिया के बॉयफ्रेड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।
हालांकि जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने 10 साल बाद फैसला सुनाते हुए हाल ही में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। वहीं अब बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने जिया खान पर बनी डॉक्यूमेंट्री में काम करने की इच्छा जताई है।
Photo credit : Twitter
बीते कई दिनों से खबरें आ रही थी कि सूरज पंचोली जल्द ही सलमान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आ सकते हैं। इस खबरों की सच्चाई बताते हुए सूरज ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं कोई रियलिटी शो नहीं करूंगा। उन्होंने मुझसे इस बारे में संपर्क भी नहीं किया। मैं रियलिटी शो नहीं करूंगा, हालांकि मैं जानता हूं कि इसकी व्यूअरशिप काफी ज्यादा है। लेकिन, मेरी पर्सनैलिटी ऐसी नहीं है।
सूरज ने कहा, मैं फिल्मों और वेब शो में एक्टिंग पर फोकस करना चाहता हूं। मेरे दूसरे देश जाने पर लगे प्रतिबंधों और मेरे सिर पर लटकी तलवारों की वजह से मैंने एक्टिंग के काफी मौके गंवा दिए। उन्होंने कहा कि अगर जिया खान के केस पर कोई डॉक्यूमेट्री फिल्म बनी तो वह उसमें काम करके अपना पक्ष जरूर बताना चाहेंगे।
बता दें कि एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत से हर कोई हैरान था। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनका एक लेटर भी बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस ने जिया खान केस में एक्टर सूरज पंचोली को आरोपी बनाया था। वहीं जिया की मां ने भी बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज को ठहराया था।