'मिर्जापुर 3' को लेकर नई अपडेट आई सामने, रसिका दुग्गल ने शुरू की डबिंग
web series mirzapur 3 update: पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दोनों सीजन को फैंस का खूब प्यार मिला है। अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग लखनऊ में हुई है और कुछ महीने पहले ही में शूटिंग रैप हुआ है।
वहीं अब इस सीरीज में कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने 'मिर्जापुर 3' को लेकर एक अपडेट शेयर किया है। रसिका ने 'मिर्जापुर 3' के लिए डबिंग का काम शुरू कर दिया है।
रसिका दुग्गल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह डबिंग स्टूडियो में मॉनिटर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। रसिका ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'तैयार रहिए, मिर्जापुर 3 की डबिंग शुरू हो गई है।'
रसिका के इस पोस्ट से साफ है कि 'मिर्जापुर 3' का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण की ओर बढ़ गया है। वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और इसके ठीक दो साल बाद सीजन 2 स्ट्रीम हुआ था।
मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, अली फजल, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौंड, श्वेता त्रिपाठी, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, अमित सियाल, ईशा तलवार और मनु ऋषि चड्ढा जैसे स्टार्स अपने अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।