मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vijay deverakonda reveals why he auctioned his first filmfare award
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (16:16 IST)

विजय देवरकोंडा ने नीलाम कर दिया था अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, सालों बाद बताई वजह

इस नीलामी से विजय को 25 लाख रुपए मिले थे

vijay deverakonda reveals why he auctioned his first filmfare award - vijay deverakonda reveals why he auctioned his first filmfare award
Vijay Deverakonda: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें करियर का पहला फिल्मफेयर 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड भी मिला था। 
 
हालांकि विजय देवरकोंडा ने 2018 में अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी को नीलाम कर दिया था। इस नीलामी से उन्हें 25 लाख रुपए मिले थे, जो उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिए थे। अब विजय देवरकोंडा ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी नीलाम करने का फैसला क्यों किया था। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान विजय देवरकोंडा ने कहा, मैं प्रमाणपत्रों और पुरस्कारों में इतना दिलचस्पी नहीं रखता हूं। कुछ शायद ऑफिस में होंगे, कुछ मेरी मां ने कहीं रख दिए होंगे। कुछ पुरस्कार मैंने दिए। एक पुरस्कार मैंने संदीप रेड्डी वांगा को दिया। मुझे पहला पुरस्कार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का मिला था, जिसे हमने नीलाम कर दिया। 
 
विजय ने कहा, हमने मुझे मिले पहले पुरस्कार का नीलाम किया और हमें जो पैसा दिया गया, उसका मुझे एक अच्छा हिस्सा मिला और उसे हमने दान कर दिया। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए मेरे घर में पत्थर के टुकड़े से भी अच्छी याद है। 
 
विजय देवरकोंडा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'खुशी' में नजर आए थे। अब वहज फिल्म 'फैमिली स्‍टार' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विजय के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में होंगी। 
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी की खबरों से परेशान हुईं परिणीति चोपड़ा, अब वीडियो शेयर करके दिया जवाब