गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vijay deverakonda reveals his plans to have love marriage
Last Modified: रविवार, 31 मार्च 2024 (11:13 IST)

रश्मिका मंदाना संग अफेयर की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा ने बताया मैरिज प्लान, बोले- बनना चाहता हूं पिता

फिल्म गीता गोविंदम में साथ काम करने के दौरान विजय और रश्मिका के बीच नजदीकियों की खबर सामने आई थी

vijay deverakonda reveals his plans to have love marriage - vijay deverakonda reveals his plans to have love marriage
Vijay Deverakonda Baby Plan: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अफेयर की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है। 
 
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं अब रश्मिका संग डेटिंग की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा ने अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही शादी करके पिता बनना चाहते हैं। 
 
अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विजय से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही शादी करने के लिए तैयार है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं भी शादी करना चाहता हूं और पिता बनना चाहता हूं। 
 
इतना ही नहीं, विजय देवरकोंडा ने यह भी कहा कि वह लव मैरिज करेंगे। लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तभी शादी करेंगे, जब उनके माता-पिता उसे स्वीकार करेंगे। ​हालांकि, विजय ने अपने होने वाले पार्टनर का नाम नहीं बताया।
 
फिल्म गीता गोविंदम में साथ काम करने के दौरान विजय और रश्मिका के बीच नजदीकियों की खबर सामने आई थी। बाद में दोनों को फिल्म डियर कॉमरेड में भी देखा गया था। इस साल की शुरुआत में दोनों की सगाई की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि, रश्मिका और विजय की टीमों ने अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया था कि दावे झूठे थे।
 
ये भी पढ़ें
क्या जूता चुराई रस्म में रणबीर कपूर ने आलिया की बहन को दिए थे लाखों रुपए? एक्टर ने खोला राज