गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan gets emotional remembering satish kaushik at patna shuklla screening
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (17:07 IST)

पटना शुक्ला में सतीश कौशिक को देखकर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- हमारे बड़े करीब थे

फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं

salman khan gets emotional remembering satish kaushik at patna shuklla screening - salman khan gets emotional remembering satish kaushik at patna shuklla screening
Film Patna Shuklla: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं। बीते दिन 'पटना शुक्ला' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई थी। 
 
फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स ने शिरकत की। सलमान खान भी 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद सलमान खान ने ने मीडिया से सतीश कौशिक के बारे में भी बात की। 
 
इस दौरान सतीश कौशिक के साथ अपना बॉन्ड याद कर सलमान खान इमोशनल हो गए। सलमान ने कहा, सतीश जी हमारे बड़े करीब थे... सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपना हर प्रोजेक्ट मृत्यु से पहले ही पूरा कर लिया था। वो 'किसी का भाई किसी की जान' में भी थे। उसमें भी अपना काम पूरा कर लिया।
 
बता दें कि सलमान खान का सतीश कौशिक के साथ क्लोज बॉन्ड रहा है। सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' को सतीश कौशिक ने ही निर्देशित किया था। वे दोनों मिलकर 'तेरे नाम 2' बनाने पर भी विचार कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ नहीं करना चाहती थीं न्यूयॉर्क में काम, सलमान के कहने पर भरी हामी