गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kabir Khan reveals Salman Khan encouraged Katrina Kaif to sign film New York
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (17:38 IST)

कैटरीना कैफ नहीं करना चाहती थीं न्यूयॉर्क में काम, सलमान के कहने पर भरी हामी

Kabir Khan reveals Salman Khan encouraged Katrina Kaif to sign film New York - Kabir Khan reveals Salman Khan encouraged Katrina Kaif to sign film New York
Film New York: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ एक समय इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक थे। हालांकि दोनों ने अपना रिश्ता कभी भी स्वीकार नहीं किया। लेकिन अलग होने के बाद भी सलमान और कैटरीना अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। 
 
सलमान और कैटरीना एक दूसरे का सलाह दिया करते थे। हाल ही में कबीर सिंह ने बताया कि कैटरीना को फिल्म 'न्यूयॉर्क' में काम करने की सलाह सलमान खान ने ही दी थी।  उन्होंने फिल्म का ऑफर रिजेक्ट भी कर दिया था। लेकिन सलमान खान के कहने पर कैटरीना ने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी।
 
यूट्यूब चैनल मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा, फिल्म काबुल एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान मेरी मुलाकात सलमान खान से हुई थी। इसी मुलाकात के बदौलत मेरी दूसरी फिल्म न्यूयॉर्क में कैटरीना की कास्टिंग हुई। इस फिल्म के लिए कैटरीना पहली पसंद थी। 
 
कबीर खान ने कहा, यह कैटरीना की यशराज प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म होने वाली थी। लेकिन पहली मीटिंग में ही कैटरीना कहानी सुन निराश हो गई थीं। शायद वो किसी लव स्टोरी वाली फिल्म में काम करना चाहती थीं। उस वक्त कैटरीना, सलमान को डेट कर रही थीं। 
 
उन्होंने बताया, जब सलमान ने कैटरीना से इस मीटिंग के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन शायद उनके हिसाब की नहीं है। फिर सलमान ने उन्हें पूछा कि फिल्म कौन बना रहा है। इसके जवाब ने कैटरीना ने कहा कोई नया फिल्ममेकर है जिन्होंने एक फिल्म बनाई है और अब वह मुझे कास्ट करना चाहते हैं। 
 
कबीर खान ने कहा, जब सलमान ने नाम पूछात तो कैटरीना ने कहा कबीर खान। इसके बाद सलमान ने कहा कि आंख बंद करके फिल्म साइन कर लो। मैं मिला हूं उस लड़के से। इसी के बाद कैटरीना की फिल्म 'न्यूयॉर्क' में एंट्री हुई थी। यह किस्सा कैटरीना ने मुझे कई सालों बाद बताया था। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म के प्रति अपना अटूट समर्पण, पैर टूटने के बावजूद अक्षय कुमार ने पूरी की 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग