मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vighnaharta ganesh completes 900 episodes
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 मई 2021 (13:56 IST)

पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' ने पूरे किए 900 एपिसोड्स

पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' ने पूरे किए 900 एपिसोड्स - vighnaharta ganesh completes 900 episodes
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बेहद पसंद किए जाने और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पौराणिक शो 'विघ्नहर्ता गणेश' के लिए इस समय जश्न का मौका है। हिंदू पुराणों पर आधारित यह शो भगवान गणेश की कथाओं के इर्द-गिर्द घूमता है, और हाल ही में इस शो ने अपने 900 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। 
 
इस शो ने कुछ अनमोल सबक और जीवन की महत्वपूर्ण सीख देते हुए दर्शकों में दिलचस्पी जगाए रखी है। इस शो के कलाकार मलखान सिंह, जो भगवान शिव का रोल निभा रहे हैं, और पार्वती का रोल निभा रहीं मदिराक्षी मुंडले ने सभी कलाकारों के साथ मिलकर सेट पर एक दूसरे को बधाई दी।
 
900 एपिसोड्स पूरे करने पर भगवान शिव का रोल निभा रहे मलखान सिंह कहते हैं, मैं विघ्नहर्ता गणेश जैसे शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, जिसे दर्शकों का इतना प्यार और तारीफें मिली हैं। इस शो ने मुझे भगवान शिव का रोल निभाने का मौका दिया है और मैं इसे बहुत खास मानता हूं। मुझे ऐसे और भी मौकों का इंतजार रहेगा और मैं लगातार दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास करता रहूंगा।
 
दूसरी ओर मदिराक्षी मुंडले, जो इस शो में पार्वती का रोल निभा रही हैं, कहती हैं, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं जिसे दर्शकों ने इतना पसंद किया है। मेरा अब तक का सफर शानदार रहा है और मुझे पार्वती का किरदार निभाकर बहुत अच्छा लग रहा है। 900 एपिसोड्स पूरे करना हमारे लिए बड़ा उत्साहजनक है। यह हमारे फैंस के अटूट समर्थन और हमारे कास्ट और क्रू के सहयोग के बिना मुमकिन ना होता। हमें आगे भी ऐसी उपलब्धियां हासिल करने का इंतजार रहेगा।
 
ये भी पढ़ें
RRR की रिकॉर्ड तोड़ डील, इतने करोड़ में बिके SS Rajamouli की फिल्म के राइट्स